इस साल होने वाली तलाठी भारती में कुल महाराष्ट्र के ३०८४ रिक्त जगहों के लिए revenue department परीक्षा ले रही है. सभी आवेदन करता जो इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे है उनके लिए हमारे इस पोर्टल पर सभी उपुक्त जानकारी मिल जाएगी. आप सभी से अनुरोध है की इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमें ये काम करने के लिए प्रोत्साहित करे.
(a) तलाठी पद के लिए कम से कम योग्यता ग्रेजुएशन होने के कारण Talathi Exam Pattern ग्रेजुएशन के स्तर का होगा परन्तु मराठी इस विषय का दर्जा बारहवीं के स्तर का होगा
(b) Talathi Written Exam में मराठी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और Mental Ability ( Reasoning & Arithmetical Problems) प्रत्येक विषय के लिए 50 अंकों की परीक्षा होगी.
(c) Talathi Exam Paper में ऊपर दिए गए प्रत्येक विषय के 25 -25 प्रश्न होंगे
(d) Talathi Exam Paper में सामान्यतः ल. सा. वि. , म. सा. वि. , टक्केवारी, ब्याज, दशमलव, सरासरी, मिश्रण, काम और समय, लाभ और हानि, केलैंडर, रिश्ते नाते, दिशा ज्ञान, मराठी व्याकरण, अंग्रेजी व्याकरण, सामान्य ज्ञान, जिले के बारे में सामान्य जानकारी के आधार पर प्रश्न पूछे जायेंगे
(e) Talathi Written Exam objective multiple choice type की होगी
(f ) उम्मीदवार को Talathi Exam में कम से कम 45 % मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य होगा
साथ ही तलाठी exam के पुराने ५ साल के पेपर्स pdf में डाउनलोड करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे.
Share
& Comment
Tweet